समस्त पुलिस कर्मियों को एवं देशवासियों के लिए अतिरिक्त महानिदेशक जी का संदेश
हमारे साथी कोरोना योद्धा इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी जी का यूँ चले जाना एक बहुत बड़ा सदमा है। इस नुकसान की भरपाई तो असंभव है, किन्तु जो सहारा मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस विभाग ने उनके परिवार को दिया है वह दिखता है की इस लड़ाई में आप अकेले नहीं हैं, पूरा प्रदेश आपके साथ है।
कर्त्तव्य की वेदी पर सर्वोच्च बलिदान देकर शहीद होना भी युद्ध का एक अभिन्न अंग है, हर योद्धा इस वास्तविकता से भली भांति परिचित होता है।
मित्रों, देवेंद्र चंद्रवंशी जी की शहादत हमारे लिए प्रेरणा और ऊर्जा का स्त्रोत बनानी चाहिए, इस घटना से कोरोना को हारने के हमारे संकल्प को और अधिक बल मिलना चाहिए , साथ ही इस चालाक दुश्मन से लड़ाई में अपने आप को बचाकर चलने की हमारी रणनीति और ज्यादा सुदृढ़ बनानी चाहिए। हर हाल में हमें अपने आप को बचा कर रखना है।
मुझे विश्वास है कि देवेंद्र चंद्रवंशी जी की शहादत व्यर्थ नहीं जाऐगी, इस युद्ध में वह हम सभी का सम्बल व मार्ग दर्शक बनेगी और हम शीघ्र ही यह जंग जीतेंगे।
उपेंद्र जैन
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल ज़ोन