आपकी सुरक्षा आपके  हाथ*

*44 वाँ दिन - टोटल लाक डाऊन*
दिनांक 04 मई 2020
*आपकी सुरक्षा आपके  हाथ
आज से लाक डाऊन में कई शिथिलतायें दी जा रही हैं। शिथिलताओं के दिन और समय के बारे में कुछ भ्रम हो तो सोशल मीडिया पर आसानी से उपलब्ध आदेश को सावधानीपूर्वक पढ़ लें। अब आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है। एक छोटी सी गलती ज़िले को ग्रीन से औरेंज और औरेंज से रेड बना सकती है. अब कोरोना के साथ रहना सीखना होगा। बहुत छोटे छोटे आसान उपाय हैं जिन्हें अपनाकर कोरोना से बचा जा सकता है-
1. बिना वजह घर से बाहर न निकलें।
2. हमेशा फ़ेस मास्क लगाकर ही बाहर निकलें।
3. 2 मीटर की फ़िज़िकल डिस्टेंस बनाये रखें।
4. हाथों को नियमित अंतराल पर अच्छी तरह साफ़ करते रहें।
5. 20 मार्च के बाद बाहर से आये  परिजनों को घर से बाहर न जाने दें। अपने अड़ोस-पड़ोस, गाँव-मोहल्ले में भी निगाह रखें। ऐसा कोई व्यक्ति घर से बाहर दिखाई दे तो सख़्त आपत्ति करें और पुलिस को सूचना दें। नरसिंहपुर ज़िले में यही व्यक्ति अब कोरोना संक्रमण का प्राथमिक स्रोत हो सकते हैं।
6. अत्यावश्यक वस्तुओं की सप्लाई में संलग्न बाहर से आने वाले व्यक्तियों से यथेष्ट दूरी बनाकर रखें। ज़्यादा समय तक उनके सम्पर्क में नहीं रहें।
7. बुजुर्ग, बच्चों और बीमार व्यक्तियों का विशेष ख़्याल रखें। अति विषम परिस्थितियों में ही उन्हें घर से बाहर निकालें।
*अपना, परिवार का और समाज का ख़्याल रखें।
सादर.
*दीपक सक्सेना* कलेक्टर 
*गुरकरन सिंह* एसपी
*डा. एन यू खान* CMHO
*डा. अनीता अग्रवाल* सिविल सर्जन 
*कोरोना से जंग-जनता के संग*