मामला करकबेल जिला नरसिंहपुर थाना थेमी तहसील गोटेगांव का है तथाकथित पत्रकार को लेकर जो समाचार प्रकाशित किया गया था। उस समाचार का असर यह हुआ कि उक्त व्यक्ति द्वारा स्वयं हमारे समाचार संपादक को फोन लगाकर यह अवगत करवाया गया है कि मुझे फसाया जा रहा है। मैंने पेट्रोल पंप पर फ्री पेट्रोल नहीं लिया पर्ची लेकर पेट्रोल लिया था। उसके बाद कभी नहीं गया मैंने पेट्रोल पंप की सोशल डिस्टेंस का पालन ना करने पर वीडियो बनाया था। मेरे घर पर बीपीएल कार्ड के तहत मीटर 2 मई को लग चुका है। उसका पैसा भी मैं जमा कर चुका हूं। पोल दूर होने की वजह से लाइन खींची गई थी मीटर तक जो कि लॉक डाउन के बाद ठीक कर दी जाएगी। विद्युत विभाग द्वारा बाकी अपनी दुकानदारी से संबंधित सवाल के जवाब में उसने बताया कि मैंने अभी तक लॉक डाउन के चलते अपनी दुकान नहीं खोली है। वहीं पर ग्राम में कई दुकानदार लोग लॉक डाउन का उल्लंघनकर रहे हैं। ऐसा आरोप उक्त व्यक्ति के द्वारा लगाया गया है। मेरा पारिवारिक विवाद चल रहा है जिसकी f.i.r. मैंने थेमी थाने में दर्ज करवाई है। एवं मेरे घर के बंटवारे को लेकर भी परेशानी है। मुझे उचित न्याय की आवश्यकता है। मेरे खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।
आपसी परिवारिक विवाद का मामला आया सामने