शहर में प्रतिदिन कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्तियों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कोरोना से पीड़ित मरीज ठीक भी हो रहे हैं।गुरुवार की दोपहर को मेडिकल की वायरोलॉजी लैब से मिली 24 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट में सर्वोदय नगर रानीताल निवासी 34 वर्षीय जीडी सालेम कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। इस प्रकार शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 158 पहुंच चुका है और एक्टिव केस की संख्या 85 हो चुकी है।जानकारी के अनुसार सालेम डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने वाली कम्पनी के कर्मचारी हैं और सर्वोदय नगर में पूर्व में संक्रमित पाए गए कलेब के सम्पर्क में आने वालों में शामिल हैं ।
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वालों को हुआ कोरोना जबलपुर खबर
• Mr. Neelesh Soni News Editor✍