#HARDA जन सेवा के साथ साथ वन्य जीवों की भी जान बचा रहे है मध्यप्रदेश पुलिस डायल-100 सेवा के कोरोना फाइटर#DIAL100MP #MPPOLICE
दिनाँक 17-05-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला हरदा थाना छिपावढ़ के अंतर्गत कॉलर के गाँव में एक हिरण का बच्चे को कुत्तों ने काट कर घायल कर दिया है। उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र. 10 को घटना का विवरण देकर तत्काल रवाना किया गया। एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक सतेन्द्र उइके व पायलेट देवरावत साहू मौके पर पहुंचकर हिरण के बच्चे को अपने संरक्षण में लिया व पशु चिकत्सालय से उपचार कराने के उपरांत हिरण के बच्चे को वन विभाग के सुपुर्द किया।
HARDA जन सेवा के साथ साथ वन्य जीवों की भी जान बचा रहे है मध्यप्रदेश पुलिस डायल-100 सेवा के कोरोना फाइटर