आईसीएमआर लैब से आज शुक्रवार की देर रात मिली जांच रिपोर्ट्स में चार और व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इनमें ए एम शाहिद उम्र 32 बर्ष, मुहिबबुल्लाह उम्र 50 बर्ष, मुजहिदा बी उम्र 55 बर्ष और रशीदा बानो उम्र 48 बर्ष शामिल हैं । ये सभी कंटेन्मेंट क्षेत्र के निवासी हैं और पूर्व में संक्रमित पाये गये व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वालों में शामिल हैं ।
*👉जबलपुर की अब तक की स्थिति :-*
# कुल पॉजिटिव - 174
# स्वस्थ हुए - 85
# मृत्यु - 8
# एक्टिव केस - 81
जबलपुर आईसीएमआर लैब से आज शुक्रवार की देर रात मिली जांच रिपोर्ट्स में चार और व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।