जशपुर : ठगी का मास्टर माइंड 10 साल बाद पूलिस के हत्थे चढ़ा ! पुलिस को मिली बड़ी सफलता । 

जशपुर : ठगी का मास्टर माइंड 10 साल बाद पूलिस के हत्थे चढ़ा ! पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।


छग के कई शहरों में करोड़ो रूपये की जालसाजी का हाईप्रोफाइल मास्टर माइंड कहे जाने वाला  जशपुर जिले का विष्णु गुप्ता आखिरकार 10 सालों बाद पत्थलगाँव पुलिस के गिरफ्त में आ ही गया। पत्थलगाँव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि न केवल पत्थल गाँव बल्कि छग की राजधानी रायपुर सहित कई शहरों में इसने कई लोगो के साथ करोड़ो की ठगी की  है। इसके विरुद्ध प्रदेश के दर्जन भर थानों में 420 के मामले दर्ज हैं और वह तकरीबन 10 वर्षो से फरार चल रहा था । 10 वर्षो से पुलिस को इसकी तलाश थी।कुछ दिन पहले उन्होंने इसे गिरफ्तार करने की योजना बनाई और टीम बनाकर इसे गिरफ्तार करने में भीड़ गए।काफी मशक्कत के बाद विष्णु गुप्ता पुलिस के हत्थे चढ़ पाया ।पत्थलगाँव पूलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।



थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि आरोपी विष्णु गुप्ता के विरुद् अपराध क्रमांक. 99/11 धारा 420,467,468,471,34
100/11 420,34 के तहत कार्यवाही की जा रही है टीम में ए एस आई कृष्ण कुमार साहू और प्रघान आरक्षक नसरुद्दीन अंसारी शामिल रहे।


कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर