कलाकार संघ कला का प्रदर्शन कर लोगों को दे रहे कोरोना का संदेश

भारतीय कलाकार संघ का कोरोना पेंटिंग अभियान जारी


कलाकार संघ कला का प्रदर्शन कर लोगों को दे रहे कोरोना का संदे


गोटेगांव कलाकार संघ द्वारा विश्वव्यापी महामारी आपदा की इस संकट की घड़ी में कोरोनावायरस संक्रमण से नागरिकों को बचाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य नगर के हृदय स्थल भगतराम चौराहा पेट्रोलपंप तिगड्डा के बाद नरसिंहपुर रोड कुम्हड़ाखेड़ा  के पास  पेंटिंग बनाकर जिला  पुलिस प्रशासन नगर पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग राजस्व विभाग नगर पालिका परिषद एवं मीडिया पत्रकार बंधुओं का पेंटिंग में जिक्र कर आभार प्रकट कर रहे हैं  सड़क के बीचो बीच कोरोना कीटाणु की शानदार कलात्मक चित्र आकृति बनाकर उससे सावधान रहने हेतु लेखनकार्य करने के साथ साथ नगर की प्रमुख स्थानों पर स्थित विभिन्न दीवालों पर कोरोना बीमारी से बचने के सहज उपाय जैसे ,2 गज की दूरी अपनाएं, बार बार साबुन से हाथ धोकर स्वच्छता साफ-सफाई रखकर सुरक्षित रहे, प्रत्येक नागरिक मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, सहित अनेक सुरक्षा संबंधी स्लोगन लेखन कार्य वॉल पेंटिंग के माध्यम से कला का प्रदर्शन कर नागरिकों को जागरूक करने का संदेश दे रहे है कलाकार संघ द्वारा  लेखन कार्य रेल्वेस्टेशन पुलिसथाना फुंवाराचौक नगरपालिका परिसर नर्मदामंदिर स्वास्थ्यकेंद्र नयाबाजार यूनियन बैंक मार्केटिंग सोसायटी वृह्ताकार सोसायटी की दीवारों पर निशुल्क करते हुए मानव धर्म का पालन किया लेखन कार्य में एसआरजी ग्रुप एवं शिवाजीत ताम्रकार गवेंद्र ताम्रकार महेश पेंटर मुन्नाभाई पेंटर राजू पेंटर अजयपेंटर सराहनीय कार्य को अंजाम दे रहे हैं


 राधेश्याम पेंटर