कलेक्टर एवं एसपी ने फेसबुक के माध्यम से किया जनता से सीधा संवाद*

*कलेक्टर एवं एसपी ने फेसबुक के माध्यम से किया जनता से सीधा संवाद


आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की दी सलाह


नरसिंहपुर, 03 मई 2020. कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के माध्यम से जिले के नागरिकों से कोरोना वायरस एवं लॉक डाउन 3.0 के संबंध में सीधा संवाद किया। कलेक्टर श्री सक्सेना के फेसबुक पेज कलेक्टर नरसिंहपुर पर लोगों द्वारा कमेंट्स कर प्रश्‍न पूछे गये, जिनका जबाव अधिकारीद्वय द्वारा दिया गया।


         फेसबुक लाइव के दौरान अधिकांश सवाल अन्य जिलों में फंसे लोगों को नरसिंहपुर जिला लाने के लिए थे। इसमें किस तरह उन्हें वापस बुलाया जाये। निर्माण कार्य सामग्री विक्रय करने वाले, किराना, कपड़ा, ज्वैलरी, फोटोकापी, कोल्ड्रिंग्स, आईसक्रीम आदि की दुकानों को खोले जाने की अनुमति के लिए सवाल थे। किसी ने पूछा कोरोना पर तापमान का असर होता है। किसी ने कोरोना टेस्ट की संख्या को बढ़ाने, तो किसी ने वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाने का सुझाव भी दिया। शहरी क्षेत्र का किसान गांव जाकर कृषि कार्य कर सकता है क्या, ग्रामीण अंचल के मजदूर शहर आकर मजदूरी कर सकते हैं। गेहूं भुगतान कब, उपार्जन का मैसेज आया, किंतु फसल तैयार नहीं थी। दोबारा एसएमएस कब आयेगा जैसे सवाल किये गये।


         अधिकांश नागरिकों द्वारा कहा गया कि आपके निर्णयों का पालन करेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क आदि का उपयोग करेंगे ताकि जिला कोरोना मुक्त रहे। बाहरी जिलों से आने वाले व्यक्तियों ऑनलाइन ई- पास की अनुमति लेनी होगी। ऑनलाइन ई- पास के लिए आवेदन http://mapit.gov.in/covid-19 पर कर सकते हैं। अंत में अधिकारीद्वय द्वारा सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा गया कि आप सभी के इस सहयोग के कारण जिला ग्रीन जोन में है। आगे भी इसी सहयोग की आवश्यकता होगी। टोटल लॉक डाउन में कुछ शिथिलता की गई हैं। इस शिथिलता का अनावश्यक रूप से प्रयोग नहीं करें। संक्रमण का खतरा हो सकता है। कोशिश करें कि अपने घरों पर रहें और स्वयं भी सुरक्षित रहे व परिवार को भी सुरक्षित रखें। कलेक्टर श्री सक्सेना ने नागरिकों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील भी इस दौरान की गई। लगभग सवा घंटे के इस लाइव प्रोग्राम को लगभग 50 हजार से अधिक लोगों ने देखा और तकरीबन 4 हजार से ज्यादा लोगों ने प्रश्‍न व कमेंट किये।


Popular posts
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
मीलों लंबा सफर पैदल-पैदल चल कर घर पहुंचने की जद्दोजहद. रायपुर
Image