कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े का भोपाल की जनता के नाम संदेश

कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े का भोपाल की जनता के नाम संदे


कोरोना की चेन तोड़ने के लिए होम क्वारंटाइन रहें या संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में जाएं


    भोपाल शहर लगातार कोरोना की चपेट में आकर रेड जोन जिला बना हुआ है। यहां रोज़ कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में जिले को संक्रमण से मुक्त करने के उद्देश्य से भोपाल जिले के कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने भोपाल शहर के नागरिकों को अपना संदेश जारी किया है। 


      कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए यह बहुत आवश्यक है कि हम संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में न आएं, खुद को आइसोलेट करें, लॉकडाउन और सोशल डिसटेसिंग के नियमों का पालन करें। घर मे होम क्वारंटाइन रहें और सुरक्षित रहें।


        शहर में ऐसे कई परिवार हैं जिनमे सदस्यों की संख्या अधिक है, कुछ परिवार ऐसे भी हैं जिनमे सदस्य संख्या 40-50 तक है। उन्हें घर जगह कम होने के कारण क्वारंटाइन रहने व दूरी बनाएं रखने में समस्या आ सकती  है। ऐसे परिवारों के लिए जिला प्रशासन द्वारा संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर विभिन्न क्षेत्रों के आस-पास होस्टल और होटल में बनाएं गये हैं।


              ऐसे परिवार जिन्हें होम क्वारंटाइन में समस्या आ रही हैं तो वे जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए इन् संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में आकर रह सकते हैं। इन् सेंटरों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है साथ ही किसी अन्य सुविधा हेतु जिला प्रशासन को सुझाव भी दे सकते हैं। 


       कोरोना के खिलाफ जारी इस लड़ाई में भोपाल के हर नागरिक का सहयोग अपेक्षित है। होम या संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रहें, अनावश्यक रूप से बाहर न निकले, लॉकडाउन व सोशल डिसटेसिंग के नियमों का पालन करें। कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने में सहयोग करें।


CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh