*कोरोना वारियर्स की सहूलियत के लिए डॉक्टर परिवार ने भेंट किये 60 छाते-
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं आमजन के स्वास्थ्यहित में रोड पर भरी धूप में निरंतर ड्यूटी कर रहे कोरोना वारियर्स की सहूलियत के लिए आज श्री आरएन साहू जो कि शहर के जाने-माने मनो चिकित्सक रहे हैं, ने अपनी पुत्री डॉक्टर समीक्षा साहू के साथ आकर पुलिस कर्मियों की लगातार दोपहर में धूप में ड्यूटी करते हुए देखकर, उन्हें छाया में सुकून से ड्यूटी करने के उद्देश्य से 60 बड़े छाते भेंट किए।
डॉक्टर श्री साहू ने रॉयल मार्केट स्थित चेकिंग प्वाइंट पर आकर सीएसपी शाहजहानाबाद श्री नागेंद्र पटेरिया एवं थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया तथा थाना कोहेफिजा के उपनिरीक्षक श्री प्रदीप गुर्जर को यह छाते भेंट करते हुए आग्रह किया कि पुलिस की ड्यूटी को देखते हुए यदि अन्य किसी भी सहयोग की आवश्यकता उन्हें लगती है तो निसंकोच उसे वह पूरा करेंगे। पुलिसकर्मियों द्वारा उनके सहयोग के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।