क्वारेंटाईन सेंटर में ड्यूटी से अनुपस्थित पटवारी निलंबित

क्वारेंटाईन सेंटर में ड्यूटी से अनुपस्थित पटवारी निलंबि


नरसिंहपुर, 11 मई 2020. कोरोना वायरस कोविड- 19 के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से नरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत बनाये गये क्वारेंटाईन सेंटर में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री महेश कुमार बमनहा ने पटवारी श्रीमती अर्चना भनारिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।


         उल्लेखनीय है कि अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास मगरधा के क्वारेंटाईन सेंटर में पटवारी श्रीमती अर्चना भनारिया की ड्यूटी प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक लगाई गई थी। शिकायत मिलने पर एसडीएम ने इस सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि श्रीमती भनारिया इस क्वारेंटाईन सेंटर में अब तक उपस्थित ही नहीं हुई। इस कारण से उपस्थित कर्मचारियों के समक्ष पंचनामा तैयार किया गया। पटवारी श्रीमती भनारिया के कृत्य को सिविल सेवा आचरण अधिनियम के प्रावधानों एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के निर्देशों के विपरीत घोर लापरवाही मानते हुये पटवारी श्रीमती भनारिया को निलंबित किया गया है। श्रीमती भनारिया को नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी और उनका मुख्यालय तहसील नरसिंहपुर रहेगा।


Popular posts
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
कलेक्टर श्री पिथोड़े जी को 50 हजार रुपये के 10 थर्मल स्कैनर्स गुजराती समाज के श्री पटेल ने किये भेंट।
Image
इन्दौर में डायल-100 सेवा द्वारा प्रसूता को पहुंचाया अस्पताल 
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
HARDA जन सेवा के साथ साथ वन्य जीवों की भी जान बचा रहे है मध्यप्रदेश पुलिस डायल-100 सेवा के कोरोना फाइटर
Image