लॉकडाउन में घर से बाहर निकले स्कूटी सवार व्यवसायी को ट्रक ने कुचला, घटना स्थल पर मौत,दो बच्चे घाय
पत्थलगांव। लॉकडाउन में तेज रफ्तार ट्रक ने पत्थलगांव अंबिकापुर रोड पर आज शाम स्कूटी सवार व्यवसायी को कुचल दिया। दर्दनाक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार व्यवसायी की मौत हो गई। व्यवसायी के साथ स्कूटी में दो बच्चे भी सवार थे दोनो बच्चे भी घायल हुवे है,पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक शहर के प्रतिष्ठित फर्म सेल धमाका के संचालक हनुमान अग्रवाल है। वे किसी काम से बच्चो के साथ स्कूटी में सवार होकर घर से निकले थे। इसी बीच नेशनल हाइवे 43 सड़क अंबिकापुर रोड में मुर्रा फेक्ट्री गली से निकलते ही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। घटना इतनी दर्दनाक थी मृतक का शरीर ट्रक के पहियों की नीचे गया,नागरिको ने व्यवसायी व बच्चों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया वही घायल बच्चो का इलाज जारी है।वही मौके पर माहौल गमगीन हो गया है/ मिलनसार व समाजसेवी व्यवसायी मौत की खबर बाद शहर में शोक का माहौल है।
कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर