महिला पटवारी को रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्तार

महिला पटवारी को रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्ता


ACB ने महिला पटवारी को रिश्वत लेते हुए गुरुवार को गिरफ्तार किया है।
ACB अधिकारियों के अनुसार, आवेदक संजय साहू पिता लखन लाल साहू, निवासी-ग्राम-बड़ेदेवगांव, तहसील
खरसिया, जिला-रायगढ़ (छ0ग0) ने मार्च 2020 को एक लिखित शिकायत पत्र उप पुलिस अधीक्षक, एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत किया कि आवेदक ने स्वंय एवं दो नाबालिक भाईयों के नाम से बड़ेदेवगांव में जमीन खरीदा था। उस समय आवेदक एवं
नाबालिक भाईयों के नाम से ऋण पुस्तिका था।


अब तीनों भाई बालिक हो जाने से ऋण पुस्तिका में दुरूस्त कराने अपने गांव के पटवारी, कुमारी सुमित्रा सिदार, प0ह0न0-46, ग्राम-बकेली से संपर्क करने पर ऋण पुस्तिका को दुरूस्त करने हेतु 4000,/-रूपये रिश्वत
की मांग किया । शिकायत की वाईस रिकार्डर देकर सत्यापन कराया गया जो सही पाया गया। दिनांक मई 2020 को ट्रेप कार्यवाही की गई आरोपी पटवारी सुमित्रा सिदार, प0ह0न0-6, ग्राम-बकेली, तहसील-खरसिया, जिला-रायगढ़ (छ0ग0) को प्रार्थी से 4000 रूपये
रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध घारा-7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही करते गिरफ्तार किया गया है।


प्रार्थी द्वारा रिश्वत संबंधित बातचीत को रिकार्ड करने के बाद प्रार्थी के पिताजी का स्वास्थ्य खराब होने एवं लॉगडाऊन होने से आज कार्यवाही की गई है


कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर