मैगजीन भाटा में युवक ने खुदकुशी छत्तीसगढ़ समाचार

मैगजीन भाटा में युवक ने खुदकुशी


कोरबा। बाकीमोगरा क्षेत्र के मैगजीनभाटा में एक युवक ने खुदकुशी कर ली। पिछली रात  घटना का पता चला। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई । मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।मृतक का नाम रवि कांत यादव 23 वर्षबताया  गया है। मृतक रविकांत अपने नाना नानी के पास रहता था। पहले ही उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी था। बताया जा रहा है  कि रविकांत बाकी मोगरा में डीजे संचालक के अधीन काम करता था। यहां से मिलने वाले रुपयों के जरिए अपने परिवार की सहायता कर रहा था ।  लाख डाउन के दौर में कामकाज बंद है इससे हर तरह की परेशानियां लोगों के सामने आ रही हैं। जानकारी के अनुसार भोजन करने के बाद परिवार के लोग सो गए। किसी काम से रात्रि 11:00 बजे अभिभावक उठे तो उन्होंने रविकांत को फांसी के फंदे पर लटका पाया। इसके साथ ही पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। संबंधित क्षेत्र को सील करने के साथ पुलिस ने आज सुबह यहां आवश्यक कार्रवाई की। 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम करने के साथ मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । माना जा रहा है कि कामकाज ना होने और आर्थिक परेशानी के चलते युवक ने यह कदम उठाया होगा। लेकिन वास्तविक कारण क्या हो सकते हैं ,इसका खुलासा आगे होने वाली जांच में स्पष्ट हो सकेंगे।


कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर


Popular posts
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
सिंहपुर नरसिंहपुर के पास 44 मजदूरों से भरी बस पलटी.
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image