मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान  ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की विभिन्न राज्यों में फंसे अपने मजदूरों को वापस लाने के साथ मध्यप्रदेश में फंसे दूसरे राज्यों के श्रमिकों को भी उनके राज्यों की सीमाओं तक वाहन से पहुंचवाने की व्यवस्था हम कर रहे हैं। साथ ही उनके खाने-पीने का भी पूरा इंतजाम किया जा रहा है। अब तक बसों व ट्रेनों से 3 लाख 39 हजार श्रमिकों को हम दूसरे राज्यों से मध्यप्रदेश ला चुके हैं। ट्रेनों के लिए 5 करोड़ रेलवे को जमा करवाये गये हैं,जबकि बसों पर एक करोड़ रुपये प्रतिदिन व्यय किये जा रहे हैं। हर श्रमिक को उसके घर पहुंचाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है। प्रदेश के 17 जिलों में अब #COVID19 का कोई प्रकरण नहीं है। इसमें से बड़वानी, आगर-मालवा, शाजापुर, श्योपुर, अलीराजपुर, हरदा, शहडोल, टीकमगढ़ एवं बैतूल में पूर्व में कोरोना संक्रमित मरीज थे, परन्तु अब ये जिले कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो गये हैं। 
#MPFightsCorona