नरसिंहपुर गोटेगांव मंडी प्रांगण के उपार्जन केंद्र में किसानों के अनाजों की नहीं हो रही तुलाई

 


नरसिंहपुर गोटेगांव मंडी प्रांगण के उपार्जन केंद्र में किसानों के अनाजों की नहीं हो रही तुला



 नरसिंहपुर गोटेगांव का कृषि उपार्जन केंद्र सुर्खियों में


अचानक हुए एलाउंसमेंट से किसान हुए परेशान


मंडी में हुए अलाउंस मेंट में कहा गया कि आगामी आदेश तक किसानों की तुलाई नहीं होगी


मंडी प्रांगण में किसानों का पड़ा है हजारों कुंटल माल


वही उपार्जन केंद्रीय कर्मचारी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था ना होने से सामने आई दिक्कत


वही बारदाना की भी समस्या सामने आ गई है जिससे तुलाई पड़ रहा है असर


किसानों को मैसेज देकर बुलाया उसके बावजूद भी नहीं हो रही है तुलाई


मंडी में नहीं है किसी प्रकार की कोई व्यवस्था उपार्जन केंद्र में 2 कर्मचारी ही देख रहे हैं कार्य


लगभग 100 किसानों का माल मंडी प्रांगण में पड़ा हुआ


खुले आसमान के नीचे पड़ा है किसानों का माल किसान के चेहरे पर चिंता की लकीरें आला अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी नहीं दे रहे ध्यान


Popular posts
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
बिना मास्क के  दुकानदार और ठेला चलाने वाले व्यक्ति नहीं कर सकेंगे सब्जी- किराना  विक्रय
जमीन विवाद . दो चचेरे भाई पर धारदार हथियार से हमला, एक युवक की मौत, दूसरे 16 साल के लड़के की हालत गंभीर, बिलासपुर रेफर, पुलिस मौके पर पहुंची
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image
छात्रों के हित में मप्र सरकार के राहतभरे फैसले
Image