नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा
महाविद्यालय जबलपुर
*(कोविड वार्ड )
————————————-
न्यूज़ बुलेटिन
(07/05/2020)
—————
दिनांक पाँच मई को दोपहर बारह बजे सस्पेक्ट वार्ड में सिंधी कैम्प जबलपुर निवासी अठ्ठाईस वर्षीय श्रीमती गुलनाज अंसारी को अत्यन्त गम्भीर अवस्था में भर्ती किया गया था।उस समय उन्हें साँस लेने में अत्यधिक कठिनाई हो रही थी । प्राप्त हिस्ट्री अनुसार वे तीन माह की गर्भवती भी थीं । अस्पताल पहुँचते ही उन्हें चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर तत्काल वेंटिलेटर चिकित्सा उपलब्ध कराई गयी परंतु अत्यन्त गम्भीर होने के कारण सभी सम्भव प्रयासों के बाद भी
मेडिकल अस्पताल में वे केवल अल्प समय ही जीवित रह सकीं एवं लगभग तीन घंटे बाद दोपहर 3.10 बजे उनका दुःखद निधन हो गया ।
आज दिनांक सात मई को दोपहर ICMR से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है । उनके लक्षणों के आधार पर कोरोना की सम्भावना होने के कारण चिकित्सकों की टीम एवं मेडिकल प्रशासन द्वारा प्रोटोकोल अनुसार उनके पार्थिव शरीर के सम्बन्ध में सभी औपचारिकतायें एक पॉज़िटिव केस की तरह पूर्ण की गयीं थीं।
सम्बंधित विशेषज्ञों के मतानुसार गर्भावस्था भी एक प्रकार की इम्यूनो कॉम्प्रॉमायज़इड स्थिति है जिसमें संक्रमण से लड़ने की क्षमता
कम हो जाती है अतः गर्भावस्था में कोरोना से बचाव के सभी सम्भव उपाय किया जाना आवश्यक है एवं कोई भी विपरीत लक्षण होने पर स्थिति गम्भीर होने से पूर्व ही अस्पताल पहुँचने से जीवन रक्षा की सम्भावना अधिक होती है ।
चिकित्सकीय टीम
मेडिकल कालेज जबलपुर