ऑर्गेनिक वेजिटेबल्स - जैविक सब्जियां एवं कृषि उत्पाद मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की पहल

ऑर्गेनिक वेजिटेबल्स - जैविक सब्जियां एवं कृषि उत्पाद


मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की पह


चूनाभात्ती से कोलार और अरेरा कॉलोनी से आकृति इको सिटी के वासियों के लिए सब्जियों की  होम डिलीवरी।
9826912373,
 7772809881, 
7773009881


  भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल केंद्र ने एक नई पहल के रूप में सब्जियों की होम डिलीवरी की सुविधा प्रारंभ की है । साई एग्रो के साथ मिलकर ऑर्गेनिक वेजिटेबल्स नामक केंद्र स्थापित किया गया है। यह से  चूनाभात्ती से कोलार और अरेरा कॉलोनी से आकृति इको सिटी के वासियों के लिए सब्जियों की  होम डिलीवरी की जाएगी। इन क्षेत्र के वासी 9826912373, 7772809881,
7773009881 पर कॉल करके चाही गई सब्जियां एवं फल नोट करा सकते है। 1 घंटे के अंदर ऑर्डर किए गए फल और सब्जियों की होम डिलीवरी की जाएगी।


राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर  श्रीमती रेखा पांडेय ने बताया कि प्रायः यह देखने में आया है कि किसानों द्वारा फल और सब्जी सीधे मंडी भेजी जाती है । सब्जी मंडी में  6 से 7  लोगों के हाथ व संपर्क में  सब्जी आती है उसके पश्चात वितरक के पास पहुंचती है। वितरकों द्वारा कई हाथो से होकर यह सब्जी ग्राहक के घर पहुंचती है। इस तरह अंतिम रूप से सब्जी और फल लेने वाले ग्राहकों को संक्रमण का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है।


इसके लिए आजीविका मिशन , भोपाल ने एक कारगर पहल की है। इसके अंतर्गत किसान अपनी सब्जियों का विक्रय सीधे ग्राहक को  घर पहुंच सेवा के माध्यम से करेगा। इससे ना केवल कम कीमतों में सब्जी ग्राहकों को उपलब्ध होगी साथ ही कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत अधिक कम होगा।इस पहल से 100 से डेढ़ सौ किसान ना केवल अजीवका पाएंगे बल्कि ग्राहकों को शुद्ध एवं ताजी सब्जियां भी प्राप्त होगी।
*9826912373, 7772809881,7773009881*
आपको बस इतना करना है दिए गए मोबाइल नंबरों पर फोन  या व्हाट्सएप करके अपनी सब्जियां एवं फल नोट कराने हैं । आपको 1 घंटे के अंदर फल और सब्जियां आपके घर पहुंचा दी जाएगी। वर्तमान में यह सुविधा चूनाभात्ती से कोलार और अरेरा कॉलोनी से आकृति इको सिटी के वासियों के लिए शुरू की गई है।


Jansampark Madhya Pradesh


Popular posts
सीएम शिवराज सिंह का बयान, सभी निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकेंगे, कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
HARDA जन सेवा के साथ साथ वन्य जीवों की भी जान बचा रहे है मध्यप्रदेश पुलिस डायल-100 सेवा के कोरोना फाइटर
Image
छत्तीसगढ़ सरकार  प्रवासी मजदूरों को राहत देने मे सक्रिय . दी जा रही बड़ी राहत : ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर
Image
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा नि:स्वार्थ भाव से किया गया सहयोग.... नरसिंहपुर
Image