पुलिस प्रशासन की निगरानी में खरीददारी कर रहे हैं ग्रामीण जन लॉक डाउन का पूर्णता पालन करवाती हुई पुलिस प्रशासन

गोटेगांव जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कारकबेल जिला नरसिंहपुर मैं ग्रामीण जन सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दुकानों से अपनी जरूरत का सामान खरीदते हुए वही दूसरी ओर पुलिस प्रशासन का काफी अच्छा सहयोग एवं जन जागरूकता कोरोनावायरस संबंधी जानकारीआमजन को देते हुए देखने को मिल रही है इस संकट की घड़ी में ऐसे देशभक्त  पुलिसकर्मियों को    साधुवाद ग्राम के सभी मार्गों पर चेक पोस्ट लगा हुआ है वही दुर्गा चौराहा पर भी चेक पोस्ट लगा हुआ है ग्रामीण जन  पैदल चलकर दुकान जाते हैं पुलिस की निगरानी में एवं लॉक डॉन का पालन करते हुए  अपनी खरीदारी कर रहे हैं एवं पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश भी दी जा रही है ऐसे पुलिसकर्मियों को मैं सलाम करता हूं जहां एक और कई जिले संक्रमण की स्थिति में है वहां पर हमारा गांव पूर्णता सुरक्षित है काफी शांति पूर्वक माहौल देखने को मिल रहा है करकबेल से अंकित शुक्ला की रिपोर्ट


Popular posts
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
CHHINDWARA मोटरसाइकल दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हुए लोगों को डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ ने अस्पताल में भर्ती कराया #DIAL100MP #MPPOLICE
Image
पूज्य दद्दा जी से कैलाश विजयवर्गीय स्वास्थ्य जानकारी लेने पहुंचे
Image
कोरोना को लेकर सावधानी एवं उपचार जानकारी होम्योपैथिक डॉक्टरों द्वारा दी गई
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image