*पुलिसकर्मियों व परिजनों के लिए निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं देंगे डॉ. तिवारी-
कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में कोरोना योद्धाओं द्वारा युद्ध जैसी परिस्थितियों में कई दिनों से निरंतर की जा रही ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों में किसी भी प्रकार की सामान्य बीमारी या समस्याओं के निराकरण/ईलाज के लिए मानवता की मिसाल पेश कर एवं पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं देने के लिए आगे आये काउंसलर डॉ. गुरु दत्त तिवारी जो पिछले महीने से थानों व ट्रैफिक, पुलिस कंट्रोल रूम व रक्षित केंद्र आदि शाखाओं के पुलिसकर्मियों व परजिनों का नए पुलिस कंट्रोल रूम में प्रतिदिन निःशुल्क सामान्य उपचार कर रहे थे। इसी तरह डॉ. तिवारी आज से अपने रॉयल मार्केट स्थित प्राइवेट क्लीनिक में पुलिसकर्मियों व परिजनों का निःशुल्क सामान्य ईलाज करेंगे, जिन पुलिसकर्मी या उनको किसी प्रकार की बीमारी या समस्या हो तो डॉक्टर तिवारी के क्लीनिक पर जाकर निशुल्क ईलाज करवा सकते है। पुलिस परिवार की ओर से डॉ. तिवारी का इस पुनीत और महत्वपूर्ण सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।
सम्पर्क/पता:-
Dr Gurudutt Tiwari
Clinic: 7 Taj Market
Opp Gandhi Medical college Gate
Bhopal
Ph: 0755 2546786
Time: 11 to 3