#Rewa ट्रक एक्सीडेंट में हुए घायल व्यक्तियों को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल।।#DIAL100MP #MPPOLICE
दिनाँक 11-05-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला रीवा थाना हनुमना के अंतर्गत ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है जिसमे 08 से 10 व्यक्ति घायल है। उक्त सुचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र.14 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़आरवी स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर बताया ट्रक ड्राइवर को नींद का झौका आ गया था जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे 08 से 10 व्यक्ति घायल हुए है जिनको चिकित्सा वाहन और डायल-100 एफ़आरवी वाहन की मदद से शासकीय अस्पताल हनुमना लाया गया।