रोटरी क्लब ने लगातार 37 दिन किया सहयोग*

*रोटरी क्लब ने लगातार 37 दिन किया सहयोग


नरसिंहपुर, 03 मई 2020. कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले में 21 मार्च की मध्य रात्रि से टोटल लॉक डाउन घोषित किया गया था। इस अवधि में जिला प्रशासन द्वारा बेघर, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समाज सेवी संस्थाओं से अपील की गई थी। कोरोना के संकटकालीन समय में रोटरी क्लब रसोई द्वारा 28 मार्च से नि:शुल्क फुड पैकेट का वितरण वर्तमान तक किया गया। उनके द्वारा नगर पालिका नरसिंहपुर को भोजन पैकेट प्रदान किये जाते थे, जिनका वितरण नगर पालिका द्वारा किया जाता था। रोटेरियन श्री रूद्रेश तिवारी द्वारा बताया गया कि सिंहपुर ग्राम में प्रतिदिन 600 पैकेट नि:शुल्क प्रदान किये जाते थे। इस दौरान जिले में अन्य जिलों के मजदूरों की भी आवाजाही हो रही थी। इसे देखते हुए समृद्धि फाउंडेशन भी सहयोग के लिए आगे आया। उनके द्वारा प्रतिदिन 200 से अधिक नि:शुल्क फुड पैकेट नगर पालिका को प्रदान किये जाते थे।


         नगर पालिका सीएमओ श्री किशन सिंह ठाकुर द्वारा रोटरी क्लब को बताया गया कि बाहर से आने वाले मजदूरों को उनके गंतर्व्य जिलों तक पहुंचा दिया गया है। लगातार 37 दिनों तक रोटरी क्लब द्वारा आगे आकर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन पैकेट दिये गये। रोटरी क्लब रसोई के अंतिम दिन पर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, एडीएम श्री मनोज ठाकुर, एसडीएम श्री एमके बमनहा, सीएमओ श्री किशन सिंह ठाकुर सिंहपुर ग्राम पहुंचे। सभी अधिकारियों द्वारा रोटरी क्लब एवं समृद्धि फाउंडेशन सहित समाज सेवी संस्थाओं द्वारा तालिया बजाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी संस्थान द्वारा आश्वस्त किया गया कि आवश्यकता पड़ने पर सभी उनके सहयोग के लिए तत्पर हैं। कलेक्टर श्री सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने कहा कि संकट की इस स्थिति में सभी समाज सेवी संस्थाओं द्वारा आगे आकर सहयोग किया गया।


         इस अवसर पर श्री रूद्रेश तिवारी, श्री स्वतंत्र कोठारी, श्री संजय मानसाता, श्री विपिन महाजन, श्री भूपेश शर्मा, श्री मयंक साहू सहित रोटरी क्लब के सदस्य, सहयोगी संस्था, समृद्धि फाउंडेशन के सदस्य एवं सिंहपुर ग्राम के प्रतिष्ठित समाजसेवियों की उपस्थिति रही। उनके द्वारा अधिकारियों को फेस शील्ड भी भेंट किये।


Popular posts
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
मीलों लंबा सफर पैदल-पैदल चल कर घर पहुंचने की जद्दोजहद. रायपुर
Image