सनसनीखेज मामला पत्रकारिता की आड़ में आमजन हो रहे परेशान

सनसनीखेज मामला करकबेल  जिला नरसिंहपुर  थाना थेमी तहसील गोटेगांव  का ये तथाकथित पत्रकार जो कि अपने आप को न्यूज चैनल का पत्रकार बताता है पता नहीं इनके पास कितनी आईडी हैं अपने आप को पत्रकार कहलाने की । इन्होंने विगत दिवस साईं पैट्रोल पम्प  करकबेल पर भीड़ इकट्ठी करने का एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था क्योंकि इनको पहले वहां से पेट्रोल मिल जाता था उस दिन नहीं मिला फ्री का। और कई किराने दुकानदारो एवं सब्जी बेचने वालों पर भी लॉक डाउन के नियमो का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था । 
इन्होंने उक्त आरोपो के साथ अपनी पत्रकारिता को ईमानदारी का चौथा स्तंभ बताया और इन्होंने ही लॉक डाउन का उल्लंघन किया ।
लॉक डाउन के दौरान इन्होंने अपनी पान की दुकान खोल कर ग्राहकों को वह सामान बेचा जो पूर्णता बैन है जैसे कि जर्दा पान मसाला बीड़ी सिगरेट इत्यादि बेच रहे है ।
जहाँ लॉक डाउन के दौरान सम्पूर्ण बाजार बंद है वहाँ ये अपनी निजी दुकान में व्यवसाय कर रहे है ।
इन्होंने सुबह शाम को दुकान खोली । और दूसरे किराना दुकानदारो एव सब्जीवालो की फोटो खींच कर कलेक्टर साब को एवं थाने भेजकर शिकायत की ।
झूठी पत्रकारिता के घमंड में इन्होंने आमजन तो क्या अपने परिवार जन को भी नहीं छोड़ा विगत दिवस इन्होंने अपने परिवार वालों के साथ अभद्र व्यवहार किया झूठी शिकायत थाना थेमी में दर्ज करवाई एवं आए दिनअपने परिवार वालों को  तरह तरह की धमकियां  देकर दबाव बना रहे हैं एवं खुद बिजली के खंभे से लाइन चोरी कर अपने घर में रोशनी कर रहे हैं
प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर पत्रकारिता को बदनाम कर रहे हैं प्रशासन से निवेदन है कि जिस प्रकार अन्य व्यापारियों एवं दुकानदारो पर कार्यवाही होती है उसी प्रकार तथाकथित पत्रकार जो कि पत्रकारिता की आड़ में अपना निजी व्यवसाय चला रहे है पर उचित दंडात्मक एवं पत्रकारिता की समस्त जानकारी  एकत्रित कर कार्यवाही की जावें । एवं छोटे-छोटे ग्रामीण क्षेत्रों में जो अपने आप को पत्रकार पत्रकार बोलते रहते हैं उन सभी लोगों की जानकारी लेकर प्रमाण सिद्ध करवाने की आवश्यकता है क्योंकि इनकी वजह से पत्रकारों की छवि को कहीं ना कहीं दूषित करने की आशा है 
ज्ञात सूत्रों का कहना है कि ऐसे पत्रकारों के ऊपर शिकंजा कसाना अति आवश्यक है इसी तार तम  में इनके खिलाफ थानों में शिकायत दर्ज होना स्टार्ट हो गई है
धन्यवाद आमजन