सिटिज़न समाजसेवी करा रहे लोगो को सोशल डिस्पेंसिंग का पालन

सिटिज़न वोइलेन्टर करा रहे लोगो को सोशल डिस्टेंसग की पाल


भीलवाडा (राजस्थान) से पब्लिक रिपोर्टर तेजेंद्र की रिपोर्ट 


 भीलवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा आम जन को जागरूक करने हेतु कई समाज बंधुओं को वालंटियर नियुक्ति करे है जिसमे जिला माहेश्वरी युवा संगठन , राष्ट्रीय एकता मंच व अन्य कई सामाजिक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 200 सोशल वालंटियर्स कर रहे है सिटीजन जागरूकता अभियान जिला माहेश्वरी युवा संगठन के 60 कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन 11 से 3 बजे कड़ी धूप में आम जन को निवेदन कर सोशल डिस्टेन्सग की पालना कराई जा रही है।
जिला माहेश्वरी युवा संगठन के जिला महामंत्री राघव कोठारी ने बताया कि जोन 4, 5,11,12 में समाज बंधु व युवा कार्यकर्ता सेवा दे रहे है।जिसमें 11 में मोनेटरिंग जिला अध्यक्ष प्रदीप पलोड कर रहे है  4, 5 व 12 की जिला महामंत्री राघव कोठारी कर रहे।


राष्ट्रीय एकता मंच के जिला महामंत्री पुनीत प्रताप सिंह ने जोन 4 की मोनेटरिंग कर रहे है बड़े मंदिर रोड से सांगानेरी गेट तक 10 एकता मंच के कार्यकर्ता लोगो को जागरूक कर रहे है व दुकानो पर सोशल डिस्टेन्स की पालना कर लोगो को जागरूक कर रहे है। जिन नागरिक के पास मास्क नही है उन्हें मास्क का वितरण भी किया जा रहा है