थाना निशातपुरा क्षेत्र मे लगे पुलिस, एसएएफ, रक्षा समिति व अन्य ईकाई से लगे जवानो को कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश व समझाईश देकर जवानो का मनोबल बढाया गया-*

 


*थाना निशातपुरा क्षेत्र मे लगे पुलिस, एसएएफ, रक्षा समिति व अन्य ईकाई से लगे जवानो को कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश व समझाईश देकर जवानो का मनोबल बढाया गया-


            कोरोना महामारी के इस दौर मे संक्रमण की रोकथाम हेतु सडको और चौराहो पर ड्यूटी मे तैनात जवानो का हाल जानने एवं उन्हे जरूरी चीजें मोहिया करने उच्च अधिकारी लगे हुये है इसी कडी मे नगर पुलिस अधीक्षक निशातपुरा संभाग श्री लोकेश सिन्हा द्वारा थाना निशातपुरा द्वारा प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान की मौजूदगी मे ड्यूटी मे लगे जवानो को छोडकर होटलो मे रुके जवानो को दिनांक 10.05.20 के 13.30 बजे चैक रोल किया गया जिस पर करोंद चौहारा पर 50-60 उपस्थित हुये समस्त जवानो का हाल जाना साथ ही चैकिंग व पेट्रोलिंग मे लगे कर्मचारियों व अधिकारियों से चर्चा कर कोरोना से बचाव , चैकिंग के दौरान सुरक्षा संबंधी महत्तपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये एवं शासकीय निर्देशानुसार लांक डाउन का सावधानी पूर्वक सख्ती से पालन करवाने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही समस्त जवानो को ड्यूटी के बाद खाली समय मे अपनी रुची अनुसार सोशल डिस्टेंट का पालन कर मनोरंजन करने हेतु बताया गया समस्त जवानो को अपनी एवं अपने परिवार के सुरक्षा हेतु आवश्यक सावधानी बरतने एवं होटल पर रुकने घर नही जाने हेतु समझाईश दी गई जिससे की कोरोनो संक्रमण मे जवानो के परिवार के सदस्य भी सुरक्षित रहें व समस्त कर्मचारियों से चर्चा कर उनका मनोबल बढाया गया। नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा एवं थाना प्रभारी निशातपुरा श्री महेंद्र सिंह चौहान के द्वारा ड्यूटी मे तैनात पुलिस कर्मियों से उनके स्वास्थ्य के संबंध मे चर्चा कर मनोबल बढाया जाता है ।


Popular posts
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
मीलों लंबा सफर पैदल-पैदल चल कर घर पहुंचने की जद्दोजहद. रायपुर
Image