डायल-100 सेवा का मानवीय कार्य  रास्ते में रोते हुये मिले बेहोश बालक के परिजन , बच्चे को अस्पताल ले जाकर उपचार कराया 


दिनाँक 29-04-2020 
डायल-100 सेवा का मानवीय कार्य 
रास्ते में रोते हुये मिले बेहोश बालक के परिजन , बच्चे को अस्पताल ले जाकर उपचार कराया


 आज दिनाँक 29-04-2020 को जिला छतरपुर के अलीपुरा थानाक्षेत्र में तैनात डायल-100 एफ़.आर.व्ही. एक मारपीट की घटना की सूचना पर ग्राम जोरन थाना अलीपुरा रवाना हुई । मौके पर पहुँचकर दोनों पक्षों को समझाइस देकर लौटते समय ग्राम धर्मपुरी में कुछ लोग रास्ते पर बैठे रोते हुये दिखे । एफ़.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक हेमंत कुमार एवं पायलेट श्याम सिंह ने गाड़ी रोककर पूंछा तो उन्होने बताया कि उनका 10 वर्षीय बालक अभिषेक बेहोश है और उसे अस्पताल ले जाने का कोई साधन नहीं है । डायल -100 एफ़.आर.व्ही.  स्टाफ द्वारा मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुये तत्काल राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल से अनुमति प्राप्त कर बेहोश बालक को शासकीय अस्पताल नौगाँव उपचार हेतु ले जाया गया । डायल -100 सेवा के इस मानवीय कार्य से बालक के परिजन बेहद प्रभावित हुये ।