अपील
कोलार कॉलोनी इरीगेशन जल संसाधन विभाग लिंक रोड नंबर 3 कोलार तिराहा जोकि चुना भट्टी थाना के अंतर्गत आता है भोपाल जल संसाधन विभाग की कॉलोनी जिसमें 110 परिवार रहते हैंएवं इस कॉलोनी के 1 किलोमीटर के अंतराल में काफी कोरोना पॉजिटिव केस भी आए हुए हैं चार इमली पंचशील नगर पत्रकार कॉलोनी कोलार रोड जिसकी वजह से कॉलोनी वासी भी घबराए हुए हैं इस कॉलोनी में लॉक डाउन के टाइम से अभी तक साफ सफाई एवं सैनिटाइजर छिड़काव नहीं हुुआ है नगर निगम द्वारा झाड़ू भी नहीं लगवाई गई है कॉलोनी वाले अनुरोध कर रहे हैं कि इस कॉलोनी में सैनिटाइजर का छिड़काव होना अति आवश्यक है क्योंकि यह कॉलोनी संवेदनशील एरिया में है मैं नगर निगम से आशा करता हूं कि इस कॉलोनी में जल्द से जल्द सैनिटाइजर का छिड़काव करवाने का कष्ट करें
संवेदनशील एरिया कोलार इरिगेशन कॉलोनी मैं साफ-सफाई एवं सैनिटाइजर छिड़काव की अति आवश्यकता है
• Mr. Neelesh Soni News Editor✍