नमक के लिए कोरबा वासी परेशान,दुकान में उमड़ रही भीड़
कोरबा/ प्रदेश में नमक के लिए मची मारामारी के बीच कोरबा में भी नमकर खरीदे जाने को लेकर लोगों की भीड़ दुकानों में उमड़ने लगी है। सीतामणी मुख्य मार्ग पर मौजूद थोक की एक किराना दुकान में लोगों की काफी भीड़ देखी गई। सभी नमक खरीदने के लिए आए हुए है। लोगों को डर है,कि नमक का स्टाॅक कहीं समाप्त न हो जाए। हलांकि प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है,कि नमक की किसी तरह की कमी नहीं होगी। ऐसे में लोगों को कौन गुमराह कर रहा है यह समझ से परे है।
कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर